लखनऊ। आज यूपी में दूसरे चरण के चुनाव हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.07% वोटिंग हो चुकी है।
इन सीटों पर चुनाव
इन सीटों पर चुनाव हो रहा है। हाथरस (एससी), सादाबाद, सिकंदर राव, टूंडला (एससी), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मरहारा, जलेसर (एससी), मैनपुरी, भोंगांव, किशनी (एससी), करहल , कैमगंज (एससी), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज (एससी), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (एससी), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (एससी), रसूलाबाद (एससी), अकबरपुर-रानिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (एससी), बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, शीशमऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर (एससी), माधौगढ़, कालपी, उरई (एससी), बबीना, झांसी नगर, मौरानीपुर (एससी) , गरौठा, ललितपुर, महरोनी (एससी), हमीरपुर, रथ (एससी), महोबा और चरखारी।
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया।
उन्होंने कहा, "मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की 300 से ज़्यादा सीटें आएंगी। शाहजहांपुर में इस बार भाजपा को 6 में से 6 सीटें मिलेंगी।" #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/fQXGb8F5ZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2022