भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया आज न्यू मार्केट पहुंचे। न्यू मार्केट में सब वे में दुकानों में लगी आग का निरीक्षण किया। दो दुकान आग की चपेट में आई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि बीती रात्रि 11:00 बजे दुकानों में आग लगी थी। धुंआ ज्यादा होने के कारण आ रही थी दमकल की टीम को समस्या,, एमपीईबी के अधिकारियों को सेफ्टी के साथ बिजली चालू करने के निर्देश दिए है। विश्वास सारंग ने काि कि व्यापारियों का जो नुकसान हुआ है प्रशासन उसका भरपाई करेगा। फायर सेफ्टी के सारे मेजर तय किए जाएंगे।
माननीय मंत्री श्री @VishvasSarang जी ने न्यू मार्केट के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद निरीक्षण कर @CollectorBhopal समेत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । pic.twitter.com/GWJEhtfds6
— Office Of Vishvas Kailash Sarang (@OfficeVishvas) February 14, 2022