कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में Katni Narmada Valley Project एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बरगी बांध से निकलने वाली नहर की मिट्टी धंसने से कुछ मजदूर मलबे में दब गए। हादसा शनिवार रात करीब 7:30 बजे के समय हुआ। इस हादसे में करीब 9 मजदूरों के दबने की जानकारी सामने आई है 9 में से 7 मजदूरों को सुरक्षित निकाले जाने की खबर है। 2 मजदूर अभी फंसे हैं जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कटनी से SDRF की टीम बचाव कार्य में लगी है। रात में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे। गृह विभाग के एसीएस राजेश राजौरा व अन्य आला अधिकारी ने भी मंत्रालय वल्लभ भवन में बैठकर बचाव कार्य की मॉनिटरिंग की।
शनिवार को हुए स्लीमनाबाद के नजदीक बरगी नहर के टनल हादसे में फंसे शेष 6 मजदूरों को निकालने बचाव कार्य जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जबलपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।#JansamparkKatni@JansamparkMP @mohdept pic.twitter.com/UxIz9PEsQJ
— Collector Katni (@CollectorKatni) February 12, 2022
प्रशासन और पुलिस की टीम की मौजूदगी में जारी है टनल हादसे में फसे शेष 6 मजदूरों का बचाव कार्य। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। जिससे रेस्क्यू के बाद मजदूरों को जल्द से जल्द अस्पताल तक पहुंचाया जा सके। कलेक्टर @PriyankM_IAS
–#JansamparkKatni pic.twitter.com/JtydAyMyHd— Collector Katni (@CollectorKatni) February 12, 2022
हादसे में फंसे मजदूर की जानकारी
नर्मदा कोल, 40 साल, सिंगरौली
विजय कोल, 34 साल, सिंगरौली
दीपक कोल, 34 साल. सिंगरौली
इंद्रमणी कोल, 30 साल, सिंगरौली
मोनीदास कोल, 31 साल, सिंगरौली