भोपाल। एमपी बोर्ड द्वारा शुरू MP Board Exam होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी की जा चुकी हैं। आपको बता दें 17 और 18 फरवरी से इन दोनों कक्षाओं की आफ लाइन परीक्षा शुरू होनी हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि माशिम द्वारा सोमवार से प्रश्नप्रत्र थानों में पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। राजधानी के कुल 104 केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन—तीन टीमें भी औचक निरीक्षण के लिए गठित कर दी हैं।
एक सीट पर एक परीक्षार्थी —
कोरोना को देखते हुए पहले ही एक नई व्यवस्था कर संक्रमित और हल्के लक्षण वालोें के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एक डेस्क पर केवल एक ही परीक्षार्थी की व्यवस्था की जाएगी।
सोमवार से शुरू होगा ये काम —
भोपाल जिले में प्रश्न पत्र व गोपनीय सामग्री का वितरण माडल हायर सेकंडरी स्कूल टीटीनगर (मंडल का समन्वयक केंद्र) में सोमवार से शुरू होगा। परीक्षा केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों ने प्रश्न पत्र व गोपनीय सामग्री लेकर पुलिस के साये में रवाना होंगे।
क्या कहना है संभगीय संयुक्त संचालक का —
संभागीय संयुक्त संचालक भोपाल राजीव तोमर के अनुसार भोपाल संभाग में बोर्ड परीक्षाओं में निरीक्षण के लिए तीन दल तैयार कर लिए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा में नकल रोकने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया है। जिस पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर सूचना दी जा सके।
क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी —
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना के अनुसार नकल रोकने के लिए राजधानी के केंद्रों में 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के मुख्य प्रश्न पत्रों के दौरान विशेष सतर्कता रखी जाएगी। इसके लिए संवेदनशील व संदेहास्पद केंद्रों पर स्थायी रूप से एक अधिकारी की तैनाती की जा रही है। ताकि किसी भी प्रकार शिकायत होने तत्काल सूचना दी जा सके।
राजधानी में इतने केंद्र —
आपको बता दें राजधानी में दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए कुल 104 परीक्षा केंद्रों में से 13 अतिसंवेदनशील व 6 संवेदनशील केंद्र हैं।
ये हैं अति संवेदनशील केंद्र —
अति संवेदनशील केंद्रों में शासकीय बालक कोटरा, शासकीय, महात्मा गांधी भेल, कन्या उमावि बरखेड़ी, बालक स्टेशन, सुल्तानिया कन्या शाहजहांनाबाद, बालक उमावि बैरागढ़, शासकीय उमावि कोहेफिजा, शा. उमावि बागसेवनिया, शा. मॉडल हाईस्कूल फंदा, हाईस्कूल गड़ाकला बैरसिया, मॉडल स्कूल टीटी नगर, गायत्री विद्या मंदिर हाईस्कूल, ब्लू र्ड बोर्डिंग स्कूल रूनाहा बैरसिया शामिल हैं।
ये हैं संवदेनशील केंद्र —
संवेदनशील केंद्रों में उमावि नजीराबाद, उमावि रूनाहा, उमावि ललरिया, हाईस्कूल इमलिया बैरसिया, चित्रांश विद्या निकेतन नजीराबाद व हाईस्कूल धमर्रा शामिल हैं।