भोपाल। बड़वानी जिले में सेंधवा विकासखंड Dinosaur Egg In Badbani की वरला तहसील के जंगल में अंडाकार 10 चट्टानें मिली हैं। इंदौर के पुरातत्वविद के अनुसार ये डायनासोर के अंडे हैं। अंडे 60 लाख से 1 करोड़ साल पुराने हो सकते हैं। इंदौर पुरातत्व विभाग यहां पुरातात्विक धरोहरों का सर्वे करवा रहा है। पुरातत्वविद डॉ. डीपी पांडे सेंधवा ने 30 जनवरी से प्राचीन प्रतिमाओं, किले आदि का सर्वे शुरू किया था। 5 फरवरी को वो वन विभाग के अमले के साथ वरला तहसील के हिंगवा गांव के पास जंगल में गए। वहां अंडाकार चट्टानों की जांच की। इनकी ऊपरी सतह भुरभुरी है। जांच में पता चला कि ये डायनासोर के अंडे हैं। डॉ. पांडे के अनुसार इस तरह 10 अंडे मिले। अब इन अंडों की जांच की जाएगी।
डायनासोर का इतिहास —
धरती पर 15 से 16 करोड़ साल तक रहे डायनासोर
डायनासोर के अंत का कारण अभी भी एक रहस्य
उल्का पिंड गिरने से मौत की संभावना
मध्य भारत में डायनासोर के 1000 से भी ज्यादा अंडे मिले
अनेक इलाकों में डायनासोर के जीवाश्म पाए गए
महाराष्ट्र, मेघालय, तमिलनाडु, गुजरात में पाए जाते हैं फॉसिल