नई दिल्ली। सूर्य ग्रह बहुत Surya Ka Gochar 2022 जल्द ही अपनी राशि बदलकर कुछ राशियों का भाग्य सूरज की तरह चमकाने वाले हैं। जी हां 14 जनवरी की रात मकर राशि में प्रवेश किए सूर्य अब 13 फरवरी को कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। पंडित राम गोविन्द शास्त्री के अनुसार सूर्य का गोचर मुख्य रूप से तीन राशियों के लिए बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। तो वहीं बाकी राशियों के लिए इस दौरान सामान्य लाभ मिलेगा।
इन राशियों को रहना होगा सतर्क —
सूर्य का गोचर कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों को प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। इस दौरान इन्हें हर कार्य में सावधान रहने की जरूरत है। तो वहीं बाकी सभी राशियों के लिए ये गोचर शुभ फल देगा।
हर एक महीने में बदलती है सूर्य की चाल —
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार 14 जनवरी से मकर राशि में चल रहे सूर्य 13 फरवरी को कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके बाद ये 14 मार्च को मीन में गोचर करेंगे। उनके अनुसार 13 फरवरी यानि रविवार को सूर्य देव सुबह 7:36 पर मकर से कुंभ में प्रवेश करेंगे। 14 मार्च तक सूर्य इसी स्थिति में रहेंगे।
कुंडली में ऐसी होती है स्थिति सूर्य की —
ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य पहले भाव में उच्च के माने जाते हैं। पहला भाव यानि मेष राशि। जब जातक की कुंडली में पहले भाव में सूर्य विराजमान होते हैं तो समझ लीजिए आपको जीवन में यज, सम्मान बहुत तेजी से मिलने वाला है। वहीं कुंडली के सातवें भाव यानि तुला राशि में सूर्य नीच के माने जाते हैं। यदि आपकी कुंडली में भी सूर्य की ये स्थितियां हैं तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। इसके विपरीत ये अपनी स्वराशि यानि सिंह में सामान्य फल देने वाले माने जाते हैं।
इन उपायों से बनेंगे सूर्य मजबूत –
अगर आपकी कुंडली में सूर्य नीच के या कमजोर स्थिति में हैं तो आपको ये उपाय करने चाहिए।
सूर्योदय के समय भगवान सूर्य देवता को अक्षत डालकर जल अर्पित करें।
सूर्य मंत्र का जाप करें।
गायत्री मंत्र का जाप करें।
दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में माणिक का धारण करने से सूर्य मजबूत होते हैं।
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।