भोपाल। इस साल यानि 2022 की महाशिवरात्रि 1 मार्च को आने वाली है। क्या आपने इसे लेकर तैयारी कर ली है। यदि नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कुछ खास उपाय। जिन्हें यदि पूरी श्रद्धा भाव और भक्ति के साथ करते हैं तो आप भोले नाथ को प्रसन्न कर सकते हैं। ऐसे उपाय शायद ही आपको किसी ने बताएं हों। तो चलिए आज पंडित सनत कुमार खम्परिया से जानते हैं क्या हैं वे खास उपाय।
पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार भोलेनाथ पंचमुखी हैं। उनके अनुसार यहां पंचमुखी शिव के अभिषेक का उपाय बताए जा रहे हैं।
पांच मुखों के लिए पांच अलग—अलग उपाय —
पहला –
चंदन चढ़ाने से शिवलोक पहुंच जाते हैं।
दूसरा –
चावल चढ़ाने से पाप—ताप हरण होते हैं।
तीसरा –
विल्व पत्र चढ़ाने से मनचाहा वर मिलता है
चौथा –
गाल बजाने से शिव प्रसन्न होते हैं।
पांचवा –
हरी कहने से प्रभु निहाल कर देते हैं।
नौ पीड़ाओं के नौ उपाय –
जल में कुशा डालकर अभिषेेक करने से मानसिक शांति, गन्ने के रस से श्री की प्राप्ति, दूध से पुत्र रत्न व धन की प्राप्ति, जल की धारा से ज्वर प्रकोप, घी की धारा से कार्यों में सफलता, वंश वृद्धि, दुग्ध धारा में शकर मिलाकर करने से बुद्धि तेज होती है। इसी तरह सरसों के तेल से शत्रुओं का नाश, सर्व दुख विलीन होते हैं। मधु से रुकि हुई लक्ष्मी वापस आ जाती हैं। गंगाजल से मुक्ति प्राप्ति होती है।
Happy Mahashivratri Wishes 2022 : कर लें तैयारी, महाशिवरात्रि पर शिवजी के भक्तों को कह सकेंगे हैप्पी शिवरात्रि
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।