नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ICSE, ISC Sem 1 Results Declared! ने 10वीं-12वीं सेमेस्टर-1 का एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट @cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) के अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें ICSE द्वारा पिछले वर्ष 29 नवंबर से 16 दिसंबर 2021 के बीच परीक्षाएं आयोजित की थीं। तो वहीं ISC के एग्जाम 22 नवंबर से 20 दिसंबर 2021 के दौरान हुए थे। इसके लिए परीक्षार्थियों को CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी पूरी जानकारी भरके रिजल्ट पता करना होगा।
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट — (CISCE Result Downloading Steps)
1 — सबसे पहले आप cisce.org पर जाएं।
2 — Results 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
3 — इसके बाद आपको इसमें कोर्स कोड (ICSE/ISC), कैंडिडेट UID, इंडेक्क्स नंबर और CAPTCHA कोड दर्ज करना होगा।
4 — ये जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर शो होने लगेगा।
5 — रिजल्ट के डाउनलोड होने पर इसका प्रिंट निकाला जा सकता है।