नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी होने की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड इजाफा हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी रहेगा। इस बीच सुबह और शाम के समय घना कोहरा भी छाया रह सकता है। साथ ही आठ फरवरी को दिल्ली समेत अन्य इलाकों में बारिश भी हो सकती है।
इन इलाकों में होगी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है। पहाड़ी इलाकों की बात करें तो आज मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है. उत्तर पश्चिमी भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है।