मुंबई। प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ गई, उनकी हालत गंभीर है। वह वेंटिलेटर पर हैं। वह अभी भी आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी। मंगेशकर (92) को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया था और उन्हें हल्के संक्रमण के साथ आठ जनवरी दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ब्रीच कैंडी अस्पताल की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रतित समदानी ने पहले कहा था कि ‘‘उनकी स्थिति में सुधार नजर आ रहा है। लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने बताया कि उनकी हालत गंभीर है , वह आईसीयू में हैं। यह कहना मुश्किल है कि वह कितने दिन अस्पताल में रहेंगी।’’
उन्हें भारत रत्न’ से भी नवाजा गया है
सात दशक के अपने करियर में लता मंगेशकर ने ‘अजीब दास्तां है ये’’, ‘‘प्यार किया तो डरना क्या’’, ‘‘ नीला आसमां सो गया’’ और ‘‘तेरे लिये’’ जैसे कई मधुर गाने गाये हैं। उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार एवं कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी नवाजा गया है।