भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज Jal Jeevan Mission द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, से जल जीवन मिशन में लाभान्वित ग्रामीण परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर रहे है। मुख्यमंत्री चौहान ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से वर्चुअली संवाद कर नल से जल प्रदाय से हुई सुगमता और जल जीवन मिशन की योजनाओं के समुचित संचालन एवं संधारण के संबंध में भी संवाद किया। मुख्यमंत्री चौहान से संवाद के लिए जल जीवन मिशन में जिन जिलों के ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाया गया है, उनमें से 16 जिलों के एक-एक ग्राम को चुना गया है। जिसमें छिंदवाड़ा जिले की मोहखेड़ समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत ग्राम मऊ का चयन किया गया है। जहां योजना के हितग्राही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से जल जीवन मिशन में लाभान्वित ग्रामीण परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद @jaljeevan_#HarGharNalJal#JalJeevanMission https://t.co/gB3cFZ3WtI
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 4, 2022