शाजापुर। शहर के NH-52 पर मक्सी रोजवास Shajapur News टोल प्लाजा पर कर्मचारी के साथ विवाद में मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। जिसकी तस्वीरे CCTV में कैद हुई अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में मक्सी पुलिस ने फरियादी के आवेदन पर से 4 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
मक्सी थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान ने बताया कि फरियादी राजेंद्र पिता दशरथ भिलाला उम्र 25 वर्ष ने अपने साथी कर्मचारी प्रवीण ठाकुर, बिट्टा ठाकुर, रितेश राय, मंगल सिंह के साथ मक्सी थाने पर आकर बताया कि कल रात 2 फरवरी को रात 12:00 बजे से मेरी ड्यूटी गेट क्रमांक 3 पर शुल्क वसूली हेतु लगी थी। रात में करीब 1:53 पर शाजापुर की तरफ से अल्टो कार एमपी 07 ई 9777 से जुनेद बाबा अपने तीन साथियों के साथ आया।
जिसके बाद वो बगैर टोल चुकाए जाने का प्रयास करने लगा। मेरे द्वारा गेट नहीं खोला। तो गालियां दी उसने व साथियों ने गाड़ी से उतर कर मेरे साथ मारपीट की,में बूथ में था। मुझे खिड़की से बाहर खिंचा। जिससे मेरे चेहरे पर चोट आई। चारों अक्सर बगैर शुल्क चुकाए टोल से विवाद करते हुए निकलते हैं। चारों ने मेरे साथ मारपीट की। जाति सूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी।
मक्सी थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान के अनुसार फरियादी राजेंद्र पिता दशरथ की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी जुनेद पिता साबिर खान मक्सी, अब्बू मुनव्वर हुसैन मक्सी, भोला मामूर मक्सी और संगम इलेक्ट्रिक वाला लड़का के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34, sc st एक्ट 3 (1)द, 3(1) ध, 3(2)va के तहत मामला दर्ज किया है।