होशंगाबाद। आठ फरवरी को नर्मदा जयंती Hoshangabad New Name Narmadapuram महोत्सव पर शहर के साथ—साथ प्रदेश को भी नई सौगात मिलती है। जी हां अब जिले को होशंगाबाद नहीं नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की मंजूरी दे दी गई है। 8 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जलमंच से इसकी घोषणा कर सकते हैं। विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट कर दी जानकारी।
“नर्मदापुरम”
हुशंगशाह लुटेरे का काम और नाम दोनो तमाम .
श्रीमान @narendramodi जी
श्रीमान @ChouhanShivraj जीधन्यवाद आभार 🙏🏻
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) February 3, 2022
पहले भी हुए थे प्रयास —
होशंगाबाद का नाम का नर्मदापुरम, बाबई का नाम माखननगर होने की जिले की पहचान अब होशंगाबाद नहीं नर्मदापुरम के नाम से होगी। इस खबर से जिलेवासियों में खुशी की लहर है। इससे पहले 4 फरवरी 2006 को मुख्यमंत्री ने सबसे पहले होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने की घोषणा की थी। जिला प्रशासन की ओर से तत्कालीन कलेक्टर फैज अहमद किदवाई ने 20 फरवरी 2006 को पत्र के माध्यम से नर्मदापुरम किए जाने के आदेश पारित करने के संबंध में मप्र शासन के सचिव ने राजस्व विभाग को प्रस्ताव भेजा था। 21 अप्रैल को जिला प्रशासन ने पत्र भेजा था, लेकिन प्रक्रिया इसके बाद आगे नहीं बढ़ सकी थी।