नई दिल्ली। देश में बन रही है विश्व की सबसे लंबी LPG गैस पाइपलाइन। प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2020 में गुजरात के कांडला पोर्ट से यूपी के गोरखपुर तक बिछाई जाने वाली पाइपलाइन की आधारशिला रखी थी और इस पाइपलाइन को बिछाने का काम सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कर रही है।
10 हजार करोड़ का आएगा खर्च
बता दें कि काम पूरा होने के बाद यह पाइपलाइन देश की एक चौथाई आबादी को रसोई गैस की सप्लाई करेगी। इसकी कुल लंबाई 2757 किमी होगी। मालूम हो कि यह पाइपलाइन प्रोजेक्ट अहमदाबाद, उज्जैन, भोपाल, कानपुर, इलाहाबाद, लखनऊ और वाराणसी होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 10 हजार करोड़ रूपये का खर्च आ रहा है। जिसमें 50 फीसद खर्च इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन उठाएगी और बाकी की हिस्सेदारी दो और सरकार कंपनी बीपीसीएल और एचपीसीएल पुरा करेंगी।
22 बॉटलिंक प्लांट्स को एलपीजी की सप्लाई
प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद 22 बॉटलिंक प्लांट्स को एलपीजी सप्लाई की जा सकेगी। पाइपलाइन के जरिए कांडला के इंपोर्ट टर्मिनल, कोयली की इंडियन ऑयल रिफाइनरी और बीमा की बीपीसीएल रिफाइनरी को गैर की सप्लाई शुरू हो जाएगी। पाइपलाइन का निर्माण पूरा करने के लिए 36 महीने की डेडलाइन तय है। साल 2021 में इस प्रोजक्ट पर काम शुरू हो गया है। डेडलाइन के अनुसार साल 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है।
तेजी से बढ़ रही है मांग
गौरतलब है कि देश में तेजी से एलपीजी गैस की मांग बढ़ रही है। खासकर जब से केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना की शुरूआत की है, तब से इसकी मांग में बड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्र सरकार ने भी इसी मांग को पूरा करने के लिए विशेष तौर पर पाइपलाइन प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत गुजरात के 3, मध्य प्रदेश के 6 और उत्तर प्रदेश के 13 बॉटलिंग प्लांट से सीधा कनेक्शन हो जाएगा।
पहले से मौजूद पाइप लाइन
एक अनुमान के मुताबिक इस पाइपलाइन से हर साल 8.25 मिलियन टन एलपीजी की सप्लाई की जाएगी और देश के 25 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करेगी। बता दें कि इस पाइप लाइन से पहले सरकारी गैस कंपनी गेल गुजरात में जामनगर से लेकर यूपी के लोनी तक 1,415 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन का परिचालन करती है। इसके अलावा गेल के पास 623 किलोमीटर लंबी विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद तक की पाइपलाइन भी है। वहीं इंडियन ऑयल की बात करें तो इसके पास भी हरियाणा में पानीपत से जालंधर तक एक पाइपलाइन है, जिसकी लंबाई 274 किलोमीटर है।