नई दिल्ली। पीएम किसान योजना PM Kisan Yojna Update को लेकर बहुत जल्द बड़ा अपडेट मिलने वाला है। आपको बता दें इस साल की शुरुआत में यानि 1 जनवरी को किसानों के खाते में 10 वीं किस्त का पैसा आ चुका है। जिसमें उन्हें दो—दो हजार रुपए की भेजे गए थे। लेकिन अब 11 वीं किस्त को लेकर उनका इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि बहुत ही जल्द 11 वीं किस्त का पैसा किसानों के एकाउंट में आ सकता है।
इस दिन आएगी 11 वीं किस्त —
प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में किसानों के खाते मे 11 वीं किस्त के दो—दो हजार रुपए आ सकते हैं।
योजना के लाभ के लिए ये कागज होंगे जरूरी —
आपको बता दें तमाम धांधलियों को रोकने के लिए पीएम किसान योजना को लेकर सरकार द्वारा समय—समय पर बदलाव किए जाते रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सरकान ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने वाले किसान लाभार्थियोंं के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया है। अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास भी इसका होना जरूरी है।
ये रहेगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया —
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां नया पेज खुलने पर अपना आधार नंबर डालना होगा। जिसके बाद एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा। इसमें मांगी गई नाम, आधार नंबर, राज्य आदि संबंधी सभी जानकारी भरने के बाद आपको इसमें अपने खेत की जानकारी देना भी जरूरी होगी। सभी जानकारी अच्छी तरह ध्यान से भरने के बाद इस जानकारी को सुरक्षित कर लें। एक बार दोबारा पढ़ने के बाद इसे सबमिट कर दें।