नई दिल्ली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वह पंजाब के रूपनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। लालपुरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गत 28 जनवरी को उन्होंने पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं। संवैधानिक बाध्यता के चलते मैंने इस्तीफा दिया है।’’ गत 27 जनवरी को भाजपा ने लालपुरा को पंजाब के रूपनगर से अपना उम्मीदवार घोषित किया।
आतिफ रशीद का कार्यकाल पूरा हुआ था
पूर्व आईपीएस अधिकारी लालपुरा पिछले साल सितंबर में अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे थे। मौजूदा समय में अल्पसंख्यक आयोग में चार सदस्य हैं। फिलहाल कोई उपाध्यक्ष भी नहीं है। इस महीने की शुरुआत में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद का कार्यकाल पूरा हुआ था।