नई दिल्ली। आज 1 फरवरी से नए माह की शुरूआत हो चुकी है, वहीं नए माह के पहले दिन आम आदमी को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल आज 1 फरवरी को इंडियन ऑयल कंपनी (Indian Oil) ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.5 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। हालांकि अभी घरेलू गैंस की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि इससे पहले जनवरी माह में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 100 रुपए की कटौती की गई थी।
सस्ता हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर
आज एक फरवरी को बजट पेश होना है लेकिन उससे पहले ही आम आदमी को राहत मिली है आज ऑयल कंपनी (Indian Oil) ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.5 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,907 रुपए हैं। वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1857 रुपये का है। साथ ही कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 89 रुपये गिरकर 1987 रुपये हो गई।
नहीं बदले घरेलू रसोई गैस के दाम
आज घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है।