भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाली सीधी भर्तियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अब प्रदेश में सीधी भर्तियों में 73 प्रतिशत आरक्षण 73 Percent reservation लागू कर दिया है। जिसे लेकर आज यानी 31 जनवरी को आदेश भी जारी कर दिए गए है। जिसके बाद अब प्रदेश में जिला स्तरीय और प्रदेश स्तरीय पदों की सीधी भर्तियों पर 73 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा।
इतना मिलेगा आरक्षण
नए रोस्टर के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा वहीं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 10 फीसदी साथ ही अनुसूचित जाति SC को 16 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति ST को 20 फीसदी का आरक्षण मिलेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का फायदा 8 मार्च 2019 से दिया जाएगा।