मुंबई। शेयर बाजारों के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में वर्ष 2021-22 की आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताए जाने के बाद दोपहर के सत्र में 1.5 प्रतिशत से भी ज्यादा उछल गए।
वृद्धि दर 9.2 रहने का अनुमान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2021-22 की आर्थिक समीक्षा पेश की जिसमें चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा आर्थिक गतिविधियों के भी अब महामारी-पूर्व स्तर तक पहुंच जाने का दावा किया गया है।
शेयर बाजारों में तेजी
इस सकारात्मक अनुमान ने शेयर बाजारों को तेजी दी और दोपहर के सत्र में सेंसेक्स एवं निफ्टी दोनों ही उछल गए। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 927.59 अंक यानी 1.62 प्रतिशत तक बढ़कर 58,127.82 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी दोपहर के सत्र में 258.40 अंक यानी 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 17,360.35 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक को छोड़कर सभी कंपनियां लाभ में कारोबार कर रही थीं।