नई दिल्ली। अगर आप भी प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल बैंक की सेवाएं आज 31 जनवरी को पूरे 3 घंटे के लिए प्रभावित रहने वाली है। इस संबंध में बैंक ने अपने ग्राहकों को जनकारी भी दी है। जिसमें बैंक ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य की वजह से 31 जनवरी को कुछ घंटों के लिए बैंक सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस दौरान अगर आप भी कोई बड़ा ट्रांजैक्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे बचे।
बैंक ने दी जानकारी
बैंक ने अपने ग्राहकों को मेल के जरिए जानकारी दी है, बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज 31 जनवरी को 1 बजे से लेकर 4.00 बजे के दौरान बैंक की कुछ सर्विस प्रभावित रहेंगी।
ये सेवा रहेंगी प्रभावित
कोटक महिंद्रा बैंक की ऑनलाइन सेवाएं आज 3 घंटे प्रभावित रहेंगी जिसमें में एटीएम (ATM), पीओएस (POS), ईकॉमर्स Ecommerce, क्यूआर पेमेंट (QR Payments), पेमेंट टोकनाइजेशन (Payment Tokenisation), कार्डलेस कैश विड्रॉल समेत कई अन्य सेवाएं भी शामिल है।