भिंड। शुक्रवार की शाम शहर के सिंध नदी में एक ओवरलोडेड नाव पलट गई। जिसमें 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से 9 लोगों को बचा लिया गया है। 3 बच्चे अभी भी लापता है। NDRF और होमगार्ड की टीम अभी भी रेस्क्यू कर रही है। आपको बता दें ग्रामीण टेहनगुर से हिल्लपुरा गांव लौट रहे थे। मामला नयागांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
ये है पूरा मामला —
सभी लोग टेंहनगुर गांव से भंडारा खा कर अपने गांव हिल्लपुरा लौट रहे थे। बीच में नाव पलट गई। जिसमें से ग्रामीणों ने 9 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। पर 3 बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। अंधेरी की वजह से रात में 2:00 बजे के बाद रेस्क्यू बंद कर दिया गया था। प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू हो गया है। इसके लिए ग्वालियर की रेस्क्यू टीम भी आ गई है।
इसमें रेस्क्यू टीम ने डूबी हुई नाव को बाहर निकाल लिया है। गांव वालों का कहना है कि क्षमता से अधिक लोग नाव में सवार होने के कारण नाव पलट गई थी। अगर ग्रामीण नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। गांव के लोगों द्वारा बताए गए अनुसार अभी लापता दो बच्चे अभी भी लापता हैं।