सहारनपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 31 जनवरी को सहारनपुर पहुंचेंगे और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। पार्टी के मीडिया प्रभारी ने यह जानकारी दी। गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सहारनपुर पहुंचने के बाद शाह पहले मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन करेंगे और इसके बाद बेहट, देहात और नगर विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शाह का विस्तृत कार्यक्रम अभी प्राप्त नहीं हुआ है।
Railway DRM Transfer: रेलवे बोर्ड में प्रशासनिक फेरबदल, रायपुर-बिलासपुर समेत 23 मंडलों में DRM के ट्रांसफर; देखें लिस्ट
Railway DRM Transfer: छत्तीसगढ़ के दो रेल मंडल समेत 23 मंडलों के डीआरएम के ट्रांसफर किए गए हैं। रायपुर, बिलासपुर...