इंदौर। प्रदेश में कई छात्रों CM Shivraj Singh Chouhan ऐसे हैं जिनका सपना डॉक्टर और इंजीनियर बनने का है लेकिन अंग्रेजी भाषा उनके इस सपने को पूरा नहीं होने देती। बहुत जल्द उनकी ये समस्या दूर होने वाली है। जी हां प्रदेश में अब जल्द ही इन दोनों पाठ्यक्रमों को हिन्दी में शुरू किए जाने की कवायत होने वाली है। अगले साल ये विद्यार्थी हिन्दी में डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर पाएंगे। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को इंदौर में गणतंत्र दिवस उत्सव के कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि अगले साल तक 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। लेकिन सभी को शासकीय नौकरियां नहीं दी जा सकती,इसलिए हम प्राइवेट सेक्टर में भी अवसर बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है सीएम राइज स्कूल खोलने के लिए18 से 26 करोड़ तक के भवन बनेंगे। हर एक बच्चे में प्रतिभा होती है। अवसर मिल जाए तो गरीब, सामान्य परिवार के बच्चे असाधारण प्रतिभा का परिचय देते हैं। उनके अनुसार एक लाख रोजगार हर माह देंगे। मुझे प्रसन्नता है कि 2 महीने में ही हमने 5 लाख 26 हजार लोगों को स्वरोजगार के लिए अलग-अलग योजनाओं से ऋण दिलवाकर उनकी आजीविका की गाड़ी पटरी पर लेकर आए थे। 25 फरवरी के दिन फिर रोजगार दिवस मनाया जाएगा।
हमने फैसला किया है सीएम राइज स्कूल खोलने का,18 से 26 करोड़ तक के भवन बनेंगे।हर एक बच्चे में प्रतिभा होती है। अवसर मिल जाए तो गरीब,सामान्य परिवार के बच्चे असाधारण प्रतिभा का परिचय देते हैं। अगले साल से मेडिकल,इंजीनियरिंग पढ़ाई मप्र में हिंदी में करायी जाएगी:CM श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/IMxvMMKLbj
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 26, 2022