इंदौर। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही Weather Update बर्फबारी का असर यहां भी शहर में दिखाई दे रहा है। ठंडी हवाओं के कारण शहर में तीन दिन से लगातार सर्दी का सितम जारी है। बुधवार को 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा तेजी से चली शहर में उत्तरी पूर्वी हवाओें ने सर्दी का जोर बढ़ा दिया है। बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से 8 डिग्री कम था। तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अभी दो दिन और इसी तरह की ठंड शहरवासियों को झेलनी पड़ेगी। भोपाल के मौसम की बात करें तो यहां भी शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार यहां आज भी तीव्र शीत लहर चलने की संभावना है।
कई जिलों में रहा कोल्ड-डे
भोपाल, रायसेन, सागर, शहडोल, जबलपुर में कोल्ड-डे
ग्वालियर, चंबल, सीधी, सीहोर में भी कोल्ड-डे
टीकमगढ़, ग्वालियर, छतरपुर, भिंड में घने कोहरे की संभावना
इन जिलों में चलेगी तीव्र शीत लहर —
सागर, सिवनी, रीवा, बालाघाट, जबलपुर, उमरिया, बैतूल,भोपाल, धार खंडवा आदि शहरों में मौसम विभाग ने तीव्र शीत लहर का औरेंज एलर्ट जारी किया है। तो वहीं बैतूल, धार, रीवा खंडवा आदि शहरों में तीव्र शीतल दिन रहने के आसार हैं।