नई दिल्ली। आप सभी ने पैराशूट कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या कभी आपने गौर किया है कि पैराशूट की बोतल पर हेयर ऑयल नहीं लिखा होता है। जबकि हम सब इसका इस्तेमाल बालों में ही करते हैं। लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है। आइए जानते हैं इसके पीछे का रोचक तथ्य
पैराशूट कोकोनट ऑयल के 10 ग्राम के पाउच से लेकर 1 लीटर के कंटेनर तक किसी को भी देख लीजिए। उस पर पैराशूट ब्रांड का लोगो के साथ 100% pure coconut oil लिखा होता है। पैकेट पर कहीं नहीं लिखा होता कि पैराशूट कोकोनट ऑयल बालों में या फिर त्वचा पर लगाने के लिए बनाया गया है। जबकि सर्दी के मौसम में भारत के करीब 50 करोड़ मिडिल एवं लोअर क्लास के लोग पैराशूट कोकोनट आयल को मॉइस्चराइजर ऑयल के रूप में उपयोग करते हैं।
इस कारण से नहीं लिखा होता हेयर ऑयल
दरअसल यदि कंपनी पैकेट पर हेयर ऑयल प्रिंट कर देगी तो उसकी कीमत पर 8% एक्साइज ड्यूटी बढ़ जाएगी। पैराशूट कंपनी कोकोनट ऑयल की शुद्धता पर फोकस करती है इसलिए 100% शुद्ध लिखती है। कंपनी इसका खाद्य तेल के रूप में उत्पादन करती है। पैराशूट कंपनी के पास FSSAI का लाइसेंस भी है। क्योंकि भारत में खाद्य तेल टैक्स फ्री हैं।
कंपनी इस नाम से हेयर ऑयल सप्लाई करती है
वैसे कंपनी आयुर्वैदिक हेयर ऑयल के नाम से भी प्रोडक्ट सप्लाई करती है,ताकि कोई कंपनी पर बेईमानी का आरोप न लगा पाए परंतु बहुत कम लोग कोकोनट आयुर्वैदिक हेयर ऑयल की खरीदारी करते हैं। ज्यादातर लोग 100% प्योर कोकोनट आयल की ही खरीदारी करते हैं।