भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश के बाद फिर एक बार ठंड बढ़ने लगी है। कई जिलों में तापमान निचले स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में तापामान में 4-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज 25 जनवरी को प्रदेश के 11 जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानिकों की माने तो 30 साल में यह पहली बार है जब जनवरी माह में इतनी ठंड पड़ रही हो। वहीं फरवरी में भी ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।
शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज से अगले 72 घंटे तक रायसेन,धार,सीहोर,छतरपूर,रतलाम,उज्जैन,गुना,मंदसौर,नीमच और भोपाल में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं इंदौर उज्जैन,टीकमगढ,बैतूल में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही ग्वालियर,जबलपुर,दमोह,सीहोर संभाग में शीतलहर को येलो अलर्ट जारी किया गया है।