नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 3,37,704 मामले सामने आए। जिसमें ओमिक्रोन से इंफेक्टेड मरीजों की कुल संख्या 10,050 है। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से ऐक्टिव कोरोना केस यानी ईलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 21,13,365 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2,42,676 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई। वहीं कोरोना से 488 लोगों ने अपनी जान गंवाई। देश में आज कोरोना के कल से 9,550 कम मामले सामने आए हैं, कल कोरोना के 3,47,254 मामले आए थे।
कहाँ कितने केस
लद्दाख
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 24,213 हो गई। अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को कोविड से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या अब भी 222 है। लेह में अब तक कुल 164 जबकि करगिल में 58 रोगियों की मौत हुई है। अधिकारियों ने कहा कि लद्दाख में संक्रमण दर 3.9 प्रतिशत है।
अंडमान-निकोबार
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,164 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 131 में से दो लोग हवाई अड्डे पर आगमन के दौरान संक्रमित मिले जबकि शेष मामले रोगियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 516 है। अब तक 8,519 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बीते 24 घंटे में 80 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण से मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या अब भी 129 है। अधिकारी ने कहा कि अब तक 6.79 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।