लखनऊ। यूपी के बलिया में कोविड वैक्सीनशन के दौरान एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति कोविड वैक्सीन की डोज़ नहीं लेने की जिद कर पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद प्रशासन के लोगों ने व्यक्ति को पेड़ से नीचे उतारकर उसे कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई।
#WATCH बिहार: बलिया में एक व्यक्ति कोविड वैक्सीन की डोज़ नहीं लेने की जिद कर पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद प्रशासन के लोगों ने व्यक्ति को पेड़ से नीचे उतारकर उसे कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई। (वीडियो सोर्स: वायरल)
(19-01-2022) pic.twitter.com/fbynooZvkl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2022
कई सवाल खड़े करता वीडियो
पेड़ पर चढ़े युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। हांलाकि कुछ दिनों पहले ही सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि किसी भी व्यक्ति को जबरन वैक्सीन की डोज नहीं लगाई जा सकती, ऐसे समय में इस तरह की वीडियो हँसाने के साथ-साथ कई सवाल भी खड़े करते हैं।