शाजापुर। आदित्य शर्मा
भोपाल। शाजापुर में पवन ऊर्जा व सौर ऊर्जा Electricity From Wind को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार फोकस किया जा रहा है। पवन ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाया गया है, कई इलाको में हवा का वेग ज्यादा है, उन्हें चिन्हित कर पीपीपी मोड पर नई विंड पॉवर प्लांट भी बनाए गये है जहॉ पर हवा से बिजली उत्पादन की सम्भावनाओं को बड़ाने को लेकर निरन्तर प्रयास किये जा रहे है।
शाजापुर के कई इलाको में वायुवेग व विंड पॉवर डेनिसटी (डब्लू.पी.डी.)का आंकलन कर पवन चक्कीयॉ स्थापित की गई है। वहीं कई स्थानों पर विंड मास्ट की स्थापना कर वायुवेग एवं डब्लू.पी.डी के आंकडे लिये जाकर पवन ऊर्जा फिजीबिल मानी गई। 95 विंड एनर्जी पावर स्टेशनो के माध्यमो से 190 मेगावाट का वाणिज्यक बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। कलेक्टर दिनेश जैन ने लाहोरी प्वांइट पर टॉटा की विंड एनर्जी की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर उपकरणो के माध्यम से ऊँचाई पर पहूंच कर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं का बारिकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।
खबर एक नजर —
- विंड एनर्जी यानि हवा से बिजली
- 190 मेगावाट उत्पादन प्रतिदिन
- लगाई गई 95 मशीने
- प्रशासन का पवन और सौर ऊर्जा पर फोकस
- बनाए गये 95 विंड एनर्जी पावर स्टेशन
- कई इलाको में कंपनीयों ने निवेश कर लगाई बिन सरवाईन