रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं। आज 20 जनवरी को आम और उपचुनाव के लिए कुल 1066 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 152 सरपंच, 330 पंच, कई जनपद, जिला सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा। वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए बूथ पर स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं।
कोरोना गाइडलाइन का पालन
मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। केंद्रों में मास्क लगाना अनिवार्य। सभी मतदान केन्द्रों पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गआ है। सभी मतदाताओं को मतदान केन्द्र में प्रवेश के पहले और बाद में अपने हाथ सेनेटाइज करने होंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को बिना मास्क के वोट डाटलने की अनुमति नहीं है। बता दें कि वोट दोपहर 3 बजे तक डाले जाएंगे