नई दिल्ली। भारतीय नौसेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल भारतीय नौसेना ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती आईटी एसएससी ऑफिसर IT SSC Officer के साथ 10+2 बी.टेक कैडेट एंट्री स्कीम पदों पर निकली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी इच्छुक अभ्यार्थी भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यार्थी इस लिंक https://www.joinindiannavy.gov.in/ के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थी को अग्रेजी में 60 प्रतिशत के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं आईटी एसएससी ऑफिसर के पद पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थी के पास कंप्यूटर साइंस में बीई या बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक अभ्यार्थी भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी होगी जो 8 फरवरी 2022 तक जारी रहेगी।