भोपाल। प्रदेश में घने कोहरे Weather Update से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। एमपी में 5 दिन बाद कोहरा हटा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडे शहर की बात करें तो ग्वालियर-नौगांव दिन में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई। भोपाल-इंदौर समेत कई जगह पारा 20 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 22 जनवरी के बाद कई इलाकों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
इन जिलों में छा सकते हैं बादल —
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, इंदौर और भोपाल संभागों में बादल छाने के आसार हैं। महाकौशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
भोपाल में बीते 48 घंटे की बात करें तो सोमवार सुबह 5:30 बजे विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई थी। यहां रात का तापमान 7.6 डिग्री और दिन तामान 23.9 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के 19 जिलों में कोहरा छाया रहा। ग्वालियर में शीतलहर चल रही है। यहां हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज के मरीज बढ़ गए हैं। जेएएच में 24 घंटे में ब्रेन हेमरेज के 12 मरीज आए, जिसमें से 2 की मौत हो गई। हार्टअटैक के 8 मरीज आए हैं जिसमें से 3 ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।