नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। देश में आज कोरोना के कल से 20,071 कम मामले सामने आए हैं, कल कोरोना के 2,58 ,089 मामले आए थे।Today Covid Update वहीं पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,38,018 नए मामले सामने आए। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से ऐक्टिव कोरोना केस यानी ईलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 17,36,628 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1,57,421 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई। वहीं कोरोना से 310 लोगों ने अपनी जान गंवाई।