भोपाल। प्रदेश मेें कोरोना अटैक Corona Update बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटों की बात करें तो इंदौर में रिकार्ड तोड़ 2106 नए केस सामने आए हैं। तो वहीं भोपाल में 1339 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तो वहीं ग्वालियर में 600 नए केस सामने आए हैं। 24 घंटों में भोपाल में 5924 लोगों के टेस्ट किए गए। जिसमें से 1339 लोग पाजिटिव हुए हैं। भोपाल संभाग आयुक्त गुलशन बामरा भी पॉजिटिव हो गए।
सांसद गुमान सिंह डामोर कोरोना पॉजिटिव —
तो वहीं झाबुआ में सांसद गुमान सिंह डामोर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट करवाया था। जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ उन्होंने संपर्क में आए लोगों को जांच करवाने की सलाह दी है। आपके बता दें सासंद गुमान सिंह डामोर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने आज टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें
— Guman Singh Damor (मोदी का परिवार) (@DamoreGuman) January 17, 2022
कोरोना एक नजर —
- MP में कोरोना संक्रमण का कहर जारी
- इंदौर में 2106, भोपाल में 1339, जबलपुर में 453 नए केस
- 24 घंटे में कोरोना से इंदौर, जबलपुर और रीवा में 1-1 मौत
- ग्वालियर में 600, सागर में 307, छिंदवाड़ा में 59 नए केस
- 51 जिलों में एक्टिव केस की संख्या 34 हजार 973 पहुंची
- भोपाल संभाग आयुक्त गुलशन बामरा भी पॉजिटिव हो गए