भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में रौन पुलिस थानांतर्गत इंदुर्खी गांव में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार रात को हुई। अधिकारी ने बताया कि इंदुर्खी गांव निवासी मनीष जाटव और उसका भाई छोटू जाटव भिंड के स्वंत्रत नगर में अवैध शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे।
ये दोनों इस फैक्ट्री से अपने गांव में शराब की बोतल लेकर आये और उन्होंने यह शराब पी, जिससे उनकी तबियत खराब हो गई। उन्होंने कहा कि उपचार के दौरान मनीष की भिंड जिला अस्पताल में एवं छोटू की गांव के पास अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इसके कुछ ही घंटे बाद इस शराब को पीने वाले तीसरे व्यक्ति छोटू सिंह की भी ग्वालियर के एक अस्पताल में मौत हो गई। अवैध शराब के इस मामले में भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने रौन पुलिस थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है तथा पांच आरक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया है।