भोपाल। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटे की बात करें तो भोपाल 1398 नए केस सामने आए हैं। तो वहीं इंदौर में भी आंकड़ा 2 हजार से बस कुछ ही दूर है। यहां रविवार को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 1890 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6500 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।
हालांकि फिलहाल भी कोरोना को लेकर सख्त दिख रहा है। बीते 24 घंटों में मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। जिसमें रविवार को करीब 779 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 73 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है। आपको बता दें बढ़ते कोरोना संकमण की वजह से प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।
कोरोना एक नजर —
भोपाल में 1398, इंदौर में 1890 पॉजिटिव मरीज मिले
ग्वालियर में 756, जबलपुर में 482, सागर में 196 मरीज मिले
रतलाम में 101, सीहोर में 102, उज्जैन में 153 मरीज मिले
विदिशा में 117, बड़वानी में 89 पॉजिटिव मिले
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 30 हजार 109