भोपाल। मध्यप्रदेश में अभी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी। लगभग 22 जनवरी तक मध्यप्रदेश में कोल्ड अटैक की संभावना है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई है। वहीं कोल्ड वेव, कोहरे को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है। छतरपुर, सागर, रतलाम और ग्वालियर में कोल्ड वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंबल, सागर संभाग के जिलों में कोल्ड डे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। नरसिंहपुर, सिवनी, बैतूल, भोपाल, इंदौर, धार, खंडवा में भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। बालाघाट, शहडोल, सीहोर और राजगढ़ में घना कोहरा होने की संभावना है।
मौसम एक नजर —
- एमपी में कड़ाके की ठंड से नहीं मिलेगी राहत
- 22 जनवरी तक ठंड से नहीं मिलेगी राहत
- मौसम विभाग ने जताया अनुमान
- आने वाले 24 घंटो में तापमान में और गिरावट होगी दर्ज
- कोल्ड वेव, कोहरे को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
- छतरपुर, सागर, रतलाम और ग्वालियर में कोल्ड वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट
- ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में कोल्ड डे को लेकर यलो अलर्ट
- नरसिंहपुर, सिवनी, बैतूल, भोपाल, इंदौर, धार, खंडवा में भी यलो अलर्ट
- रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, सतना और जबलपुर में भी यलो अलर्ट
- ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, सागर, रीवा संभाग में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट
- बालाघाट, शहडोल, भोपाल ,सीहोर और राजगढ़ में भी कोहरे को लेकर अलर्ट
कहां कितना तापमान-
Advertisements
- ग्वालियर में 2.9 डिग्री सेल्सियस
- नौगांव में 3.3 डिग्री सेल्सियस
- खजुराहो में 5.0 डिग्री सेल्सियस
- गुना में 5.1 डिग्री सेल्सियस
- भोपाल में 8.0 डिग्री सेल्सियस
- इंदौर में 9.2 डिग्री सेल्सियस
- जबलपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस