भोपाल। एक दिन पहले नगर निगम, भोपाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर के लिए प्रख्यात फिल्म अभिनेता रजा मुराद को नियुक्त किया था,लेकिन 24 घंटे के अंदर आदेश को बदल दिया गया। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आदेश कर कहा कि रजा मुराद स्वच्छता के लिए नगर निगम भोपाल के ब्रांड एम्बेसड नहीं होंगे। नगर निगम भोपाल का रजा मुराद को स्वच्छता एम्बेसड बनाने का आदेश निरस्त कर दिया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निर्देश दिया कि जो भोपाल की संस्कृति से परिचित हो या जिनका साफ सफाई के क्षेत्र में योगदान हो ऐसे व्यक्ति/संस्था को स्वच्छता एम्बेसड बनाने के निर्देश दिए। आप को बता दें कि शहर में सोनागिरि, पीर गेट, लखेरापुरा आदि क्षेत्रों में नागरिकों एवं व्यवसायियों से भोपाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त होने के बाद रजा मुराद ने सीधा संवाद किया और भोपाल को अपने घर की तरह साफ-स्वच्छ और पालीथीनमुक्त बनाकर देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की थी।
एमपी सरकार ने जारी किया साल 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर: 22 सार्वजनिक अवकाश, कर्मचारियों को इतनी छुट्टियों का नुकसान
MP Holiday 2025 Calendar: मध्यप्रदेश सरकार ने 2025 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार...