भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में युवा उत्सव कार्यक्रम आज दूसरे दिन भी आयोजित किया जा रहा है। बीयू के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय युवा उत्सव में 7 जिलों के कॉलेजों की टीम शमिल हुई। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हॉल में उन्हीं विद्यार्थी और टीम को प्रवेश दिया गया, जिन्हें कार्यक्रम में प्रस्तुति देना थी, कार्यक्रम की प्रस्तुति देने विभिन्न जिलों से आए छात्र-छात्राएं प्रस्तुति दे रहे है। इस बार युवा उत्सव की थीम आजादी का अमृत महोत्सव रखी गई है। युवा उत्सव के तहत 22 विधाओं में विद्यार्थियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है। कोविड के कारण पिछले वर्ष युवा उत्सव नहीं मनाया गया। छात्र छात्राओं के ठहरने की व्यवस्था बीयू के हॉस्टल एवं ज्ञानविज्ञान भवन में की गई। विश्वविद्यालय में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग और सेनेटाइज किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी था। उनका वैक्सीनेशन सेर्टिफिकेट भी चैक किया गया।
हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम की रंगत फीकी रही। दर्शक दीर्घा भी खाली-खाली नजर आए। आप को बता दें कि 11 से 13 जनवरी तक युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एक दिन पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. आरजे राव ने की थी।