भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले 48 घंटो में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
पिछले 48 घंटो में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।#COVID19
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) January 11, 2022
3 हजार मरीजों की पुष्टि
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं एक मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख 6 हजार 803 हो गई है। वहीं कोरोना से अब तक 10 हजार 539 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 11265 है। वहीं ग्वालियर में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट की एंट्री हो गई है। DRDE के सीनियर साइंटिस्ट ओमिक्रॉन के नए ओमिक्रोन से संक्रमित हो गए हैं।