भोपाल। देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। जिसके मद्देनज़र वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चलाते हुए लोगों की टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है। मध्यप्रद्रेश में इस समय 11 हजार 265 लोग कोरोना पॉजिटिव है जिनका इलाज जारी है।
आंकड़ेवार बात करें तो अभी तक मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल 8 लाख 6 हजार 803 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिनमें से 7 लाख 84 हजार 999 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनके अलावा 10 हजार 539 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है।
वहीं 11 जनवरी को प्रदेश में 3 हजार 160 के पाए गए हैं जिनमें से 493 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि शहरवार आंकड़ा कुछ इस प्रकार है —
इंदौर — 948
भोपाल— 562
ग्वालियर — 298
जबलपुर — 242
सागर — 152
नए पॉजिटिव केस निकले ,पुरे प्रदेश में कुल 3061 केस निकले, तथा पॉजिटिव दर 3 .9 प्रतिशत रही। आज प्रदेश में कुल 493 रोगी स्वास्थ्य हुए। आज 79051 जांचे की गई है।