भोपाल। राजधानी भोपाल में तेजी से संक्रमण फेल रहा है। भोपाल के कोलार क्षेत्र में एक बार फिर पाबंदियां लग सकती है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस बात के संकेत दिए। जानकारी के अनुसार कोलार के जिस इलाके में ज़्यादा मरीज़ मिले है वहां कंटेनमेंट जोन बनाये जाएंगे। कंटेनमेंट जोन में न किसी को अंदर आने दिया जाएगा न ही अंदर से बाहर जाने दिया जाएगा। आपातकाल में आने जाने को छूट देने की बात कही जा रही है।
कोलार एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया, लाइन से 2-3 घरों में संक्रमित मिलने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट बना रहे हैं। अब तक 27 घरों के आसपास बेरिकेडिंग की गई है। गुल मोहर कॉलोनी में बेरिकेडिंग बनाने पर कर्मचारियों से विवाद किया। हमने समझाईश दी कि संक्रमण रोकने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट बना रहे हैं। समझाईश के बाद लोग मानें।