भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फेल रहा है , जिसके आकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश में कई प्रतिबंध लगाएं हैं जिसमें नाईट कर्फ्यू, मास्क लगाना, कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आदि शमिल है। आज भोपाल के अलग अलग चौराहों पर आने जाने वाले राहगीरों से जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था, उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम मास्क न लगाने पर कार्रवाई कर फाइन वसूला जिसका कई लोगों ने विरोध भी किया। राजधानी की जनता का कहना है कि गरीबों के तो मास्क न लगाने पर चालानी कार्रवाई होती है किंतु राजनीतिक पार्टियां कहीं भी कोई भी कार्यक्रम करती है और शराब की दुकानों पर नगर निगम या प्रशासन उनके विरुद्ध कार्रवाईनहीं करता है। केवल कार्रवाई के नाम पर जनता को लूटा जाता है।
चालन काट कर उनसे पैसे इकठ्ठे किए जाते हैं। मास्क न लगाने पर नगर निगम के कर्मचारी गाड़ियों को रोक रहे हैं। कुछ लोग तो इस कार्रवाई को गाड़ी तेजी से चला रहे और कुछ लोग गाड़ी मोड़ कर भाग रहे हैं।