भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में यहां डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार के भी पार पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर से 645 सामने आए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। यहां कोरोना के 489 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी में 27 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं ग्वालियर में कोरोना के 328 तो जबलपुर में 192 नए मरीज मिले हैं। बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में ही मिले हैं। वहीं यह तीनों शहर कोरोना का हॉटस्पॉट भी है।
24 घंटे में इतने मरीज
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,039 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,01,326 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,537 हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 6,842 उपचाराधीन मरीज हैं और पिछले 24 घंटों में 234 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 7,83,947 लोग मात दे चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को 32,076 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,56,24,700 खुराकें दी जा चुकी हैं।
आज से लगेगा बूस्टर डोज
देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार अब सख्त हो गई है। इसी कड़ी में आज प्रदेशभर में बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वारियर्स को बूस्टर डोज लगाया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर की है। जानकारी के मुताबिक बूस्टर डोज लगवाने के लिए कोरोना योद्धाओं को नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, वह सीधे अपॉइंटमेंट लेकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।