रायपुर।छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर की दस्तक लगभग हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 3455 नए केस आए हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 66 हो गई है। वहीं प्रदेश मे बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
इस जिलों में इतने मरीज
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3455 नए केस आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि 1024रायपुर से की गई है। वहीं दुर्ग से 463 रायगढ़ 455, कोरबा 319, बिलासपुर 372,जशपुर से 189, जांजगीर से 177,राजनांदगांव से 85, सरगुजा से 65 और राजनांदगांव से 85, बलौदाबाजार से 47, कोरिया से 34, मुंगेली 22, सूरजपुर 29, सरगुजा 65 और बावोद से 20 मामले सामने आए हैं।