पुणे। पश्चिमी महाराष्ट्र में सातारा जिले के कोयना क्षेत्र में शनिवार की अपराह्र भूकंप के झटके महसूस किये गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई। उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। जिला अधिकारी ने बताया कि जिले के हेलवाक गांव से आठ किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में अपराह्र दो बजकर 14 मिनट पर झटके महसूस किए गए।
Budhni: भारी पड़ी बगावत या किरार वोटर की दूरी बनी जीत के कम अंतर की वजह, जानें
Budhni: भारी पड़ी बगावत या किरार वोटर की दूरी बनी जीत के कम अंतर की वजह, जानें मध्यप्रदेश की...