भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा MP Police Constable Recruitment Exam 2021 आज यानी शनिवार से शुरू हो रही है। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी सुबह 10 से 12 और शाम को 3 से 5, बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सेंटर पर कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। अभ्यार्थियों को सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचने के निर्देश भी दिए गए हैं। यदि कैंडिडेट का टेस्ट सुबह 10 से है तो उसे सेंटर पर सुबह 8 बजे पहुंचना है। वहीं अगर टेस्ट शाम 3 बजे से है तो कैंडिडेट को 1 बजे से सेंटर पर पहुंचना है। वहीं राजधानी भोपाल में कुल 18 सेंटर बनाए गए है। जिसमें 42 दिनों तक करीब 2 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे।
42 दिनों तक चलेगा टेस्ट
बता दें कि यह परीक्षा 42 दिनों तक चलने वाली है। जिसके लिए राजधानी भोपाल में 18 सेंटर बनाए गए हैं। वहीं परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी जिसमेम एक पाली में करीब 400 से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल होंगे। टेस्ट 8 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा। जिसमें 14,21, 26 जनवरी और 4 फरवरी को गैप रहेगा। वहीं प्रदेश के कुल 13 शहरों में इस परीक्षा आयोजन किया जाएगा।
इस तरह मिलेगा प्रवेश
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेंटर पर कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। अभ्यार्थियों को बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं प्रवेश गेट पर मास्क उतरवाकर आईडी से चेहरे की पहचान की जाएगी। जिसके बाद सभी की थर्मल स्कैनिंग होगी वहीं सेनेटाइजेशन के बाद ही अभ्यार्थी को प्रवेश मिल सकेगा। इसके साथ ही अभ्यार्थियों के बीच में लगभग 3 फीट का गैप रखा रखा जाएगा।
नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
8 जनवरी को होने वाली इस परीक्षा में अभ्यार्थियों से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं यह सभी प्रश्न 8 वीं कक्षा के आधार पर पूछे जाएंगे। अभ्यार्थियों के लिए राहत की बात यह है कि इन प्रश्नों में किसी तरह की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हर सही उत्तर के लिए अभ्यार्थी को एक अंक मिलेगा।
4000 पदों पर है वेकेंसी
बता दें कि एमपीईबी ने कुल 4000 कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इनमें से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। इन पदों के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने आवेदन दिया है। वहीं अब इन पदों पर 8 जनवरी 2022 यानी आज से परीक्षा आयोजित की जाएगी।