मुंबई। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे और संक्रमण के मामलों में हो रही तेज वृद्धि के कारण पहले से ही चुनौतियों का सामना कर रहे फिल्म उद्योग जगत पर इसकी दोहरी मार पड़ी है। कोविड-19 महामारी के कारण देश के कई हिस्सों में सिनेमाघर या तो बंद हो चुके हैं अथवा उन्हें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गयी है। इसके कारण 2022 में रिलीज होने वाली कई फिल्मों की रिलीज को टाल दिया गया है, जिसकी वजह से फिल्म उद्योग जगत को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की आशंका है।
निर्देशक एस एस राजामौली की ‘आरआरआर’, अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’, शाहिद कपूर अभिनीत ‘जर्सी’, प्रभास की ‘राधे श्याम’ और अजित कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा ‘वलीमाई’ वे फिल्में हैं जो इस महीने ही रिलीज़ होने वाली थीं और ऐसा माना जा रहा था कि इन बड़ी फिल्मों की रिलीज से पिछले दो साल से चुनौतियों का सामना कर रहे सिनेमा उद्योग जगत को काफी राहत मिलेगी। लेकिन कोरोना के बेहद संक्रामक माने जाने वाले ओमीक्रोन स्वरूप के कारण कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि ने फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
”जर्सी” फिल्म के निर्माता अमन गिल का कहना है कि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि हालात इतनी जल्दी खराब हो जाएंगे। उनकी फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, जिसकी रिलीज को अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। अमन गिल ने पीटीआई-भाषा से कहा, “यह वैसा ही है जैसा हम सभी पिछले साल दिवाली से पहले कर रहे थे। कोई नहीं जानता कि चीजें कब बेहतर होंगी और आने वाले दिनों और महीनों में चीजें कैसे सामने आएंगी।’
फिल्म कारोबार जगत के विश्लेषक तरन आदर्श ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जा रही हैं और संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर यह कहा जा सकता है कि फरवरी में भी किसी फिल्म के रिलीज होने की कोई उम्मीद नहीं है। तरन आदर्श ने पीटीआई-भाषा से कहा, “यह केवल इंतजार करने की स्थिति है। अब तक, जनवरी महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों की तारीख में फेरबदल किया गया है, फरवरी और मार्च के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं है।”