रायपुर। प्रदेश में भिलाई में CG Political News आज यानि गुुरुवार को मेयर और सभापति के लिए चुनाव होगा। शपथ ग्रहण के बाद पार्षद मेयर और सभापति का चुनाव करेंगे। आपको बता दें इसके बाद अपील समिति के सदस्यों के लिए भी निर्वाचन होगा। चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मेयर बनने के संकेत मिल रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस के 37 पार्षद और 6 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन, बीजेपी के पास 24 पार्षद हैं। आपको बता दें इसमें से 3 निर्दलीय पार्षदों ने अभी तक किसी को भी समर्थन नहीं दिया है। दोपहर 2 बजे के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।
खबर एक नजर —
- दोपहर 2 बजे तक साफ हो जाएगी तस्वीर
- सुबह 10.30 बजे कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे दिलाएंगे शपथ
- कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत
- भिलाई में कांग्रेस की शहर सरकार बनना तय
- कांग्रेस के पास 37 पार्षद, 6 निर्दलियों का समर्थन
- कांग्रेस के पास 43 पार्षदों का समर्थन
- बीजेपी के पास 24 पार्षद
- 3 निर्दलीय पार्षदों ने अब तक नहीं दिया किसी को समर्थन
- मेयर के लिए कांग्रेस से एकांश बंछोर, नीरज पाल, सीजू एंथोनी, संदीप निरंकारी, लक्ष्मीपति राजू का नाम
- अगर सहमति नहीं बनी तो आखिर में केशव चौबे के नाम पर भी विचार कर सकती है पार्टी
- मेयर के दावेदारों में से ही सभापति के दावेदार भी तय हो जाएंगे, जो नहीं बनेंगे मेयर उम्मीदवार वो स्वत: सभापति के लिए दावेदार होंगे
- विधायक देवेंद्र यादव की पसंद के पार्षद को मेयर के लिए बनाया जा सकता है प्रत्याशी
- नीरज पाल और एकांश बंछोर मेयर की रेस में सबसे आगे
- भाजपा भी उतारने वाली है मेयर के लिए प्रत्याशी
- भाजपा से महेश वर्मा और भोजराज सिन्हा हो सकते हैं मेयर के लिए प्रत्याशी
- भाजपा के दिग्गज पार्षद बहुमत कम होने की वजह से नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए मैदान में डटे रहेंगे
- नेता प्रतिपक्ष के लिए पीयूष मिश्रा, दया सिंह और विनोद सिंह का नाम
- भाजपा में क्रॉस वोटिंग की संभावना बढ़ी है, कई पार्षद कर सकते हैं क्रॉस वोटिंग
- इस बार निर्दलीय पार्षद भी मेयर और सभापति के लिए उतर रहे हैं मैदान में
- 3 निर्दलीय पार्षदों ने अब तक नहीं दिया है किसी भी दल को समर्थन
- वशिष्ठ नारायण मिश्रा के नेतृत्व में निर्दलीय पार्षद उतार रहे हैं मेयर का प्रत्याशी
- निर्दलियों की ओर से वार्ड-1 के योगेश साहू हो सकते हैं मेयर प्रत्याशी