रायपुर। देश के कई राज्यों के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने एंट्री कर दी है। प्रदेश में बिलासपुर में ओमिक्रॉन वेरिएंट मरीज की पुष्टि हुई है। यह युवक संयुक्त अरब अमीरात से बिलासपुर लौटा था। बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां 1059 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। शहर में नाइट कर्फ्यू के आदेश भी कलेक्टर द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
बिलासपुर जिले में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक मरीज की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात से लौटे बिलासपुर जिले के एक 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पीड़ित होने के बाद उसका सैंपल जिनोमिक सिक्वेंसिंग जांच (WGS) के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग को आज जांच रिपोर्ट मिली है जिसमें कोविड-19 के ओमिक्रॉन (“Omicron” B.1.1529) वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
एक नजर —
- रायपुर में लगाया गया नाइट कर्फ्यू
- रात 9 से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
- होटल, ढाबा, बेकरी, रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक होंगे संचालित
- होम डिलीवरी भी रात 11 बजे तक रहेगी चालू
- अंत्येष्टि और विवाह छोड़ सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रहेंगे प्रतिबंधित
- स्कूल, जिम, आंगनबाड़ी केंद्र, स्विमिंग पूल रहेंगे बंद
- वैक्सीनेशन के लिए प्रोटोकॉल के तहत स्कूल में बुलाया जा सकेगा
- 15 से 18 साल तक के बच्चों को कराना होगा प्रोटोकॉल का पालन
- प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1059 नए संक्रमित मरीज मिले
- छत्तीसगढ़ में ओमीक्रॉन की एंट्री
- बिलासपुर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज की पुष्टि
- संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था बिलासपुर
- जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा था सैंपल
- स्वास्थ्य विभाग को आज मिली जांच रिपोर्ट
- रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई